अंकिता कौल से पूछा गया था कि जावेद मियांदाद, सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या के बाद 20 सालों तक वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले चौथे खिलाड़ी कौन हैं? उनके ऑप्शन्स थे ए. मिताली राज बी क्रिस गेल सी शोएब मलिक और डी शार्लोट एड्वर्ड्स. अंकिता ने क्रिस गेल का नाम गेस किया था और इस सवाल का सही जवाब मिताली राज था. अंकिता को इस सवाल का जवाब नहीं पता था और उन्होंने क्विट करना बेहतर समझा. अंकिता ने अमिताभ को बताया था कि वे अपने पति के लिए पैसे जीतना चाहती हैं. दरअसल उनके पति माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करना चाहते हैं जिसमें काफी धनराशि लगती है और अंकिता अपने पति को आर्थिक मदद देने के लिए ऐसा करना चाहती हैंI कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 में हरियाणा के पंचकुला से अंकिता कौल अहलावत ने मौजूदगी दर्ज कराई थी. वे अपने गेम के दौरान काफी संघर्ष करती नजर आई और वे केवल 1 लाख 60 हजार रुपए जीतने में कामयाब रहीं. उन्होंने अपनी सभी लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर लिया था और वे क्रिकेट से जुड़े सवाल का जवाब ना जानने के कारण उन्होंने इस शो को क्विट कर दिया था I
गौरतलब है कि उनसे पहले हॉट सीट पर प्रेरणा पहुंची थीं. वे शो से 3 लाख 20 हजार जीतने में कामयाब रहीं. वे 6 लाख 40 हजार के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं और केवल 3 लाख 20 हजार जीतने में सफल रहीं. उनसे सिनेमा से जुड़ा सवाल पूछा गया था जिसका प्रेरणा को कोई अंदाजा नहीं था. बता दें कि बिग बी होस्टेड इस शो को अब दो हफ्ते और प्रसारित किए जाने की खबर है. इस शो पर अब तक कोई भी सात करोड़ नहीं जीत पाया है.